NainitalUttarakhand
नैनीताल : गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

नैनीताल| गर्जिया मंदिर के पास कुंड में नहा रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय गौरव भाटिया पुत्र इंदर भाटिया और 29 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी फेज दो आशियाना कॉलोनी मुरादाबाद मंगलवार दोपहर आई-20 कार से गर्जिया पहुंचे थे। इस दौरान गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में नहाने गए दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।
उत्तराखंड : यहां पटवारी निलंबित, कानूनगो को भी हटाया, पढ़े पूरी खबर