नैनीताल : डंपर की चपेट में आकर सुयालबाड़ी के व्यापारी की मौत, परिजनों में कोहराम

नैनीताल। यहां अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।…

हल्द्वानी मार्ग पर हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर



नैनीताल। यहां अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सुयालबाड़ी क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाता था।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार को सुयालबाड़ी निवासी व्यापारी 38 वर्षीय नवीन सुयाल पुत्र टीका राम सुयाल अपनी बाइक से किसी कार्य से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे। नवीन हाईवे पर नैनीपुल बाजार क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में वह आ गए।

हादसे में गंभीर रूप से घायल नवीन को आनन-फानन में निजी वाहन से सीएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।, हल्द्वानी आते समय रास्ते में नवीन ने दम तोड़ दिया।

हादसे में व्यापारी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नवीन बेहद मिलनसार स्वभाव का था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : अराजक तत्वों ने फूंक डाला शिक्षा का मंदिर, भारी नुकसान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *