Nainital Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई. इसमें खुद मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को नामित किया है. अब लोगों की नजर उनकी संपत्ति पर है. पिछले चुनाव यानी साल 2019 में भट्ट की करीब 2 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति शामिल थी.
2019 के लोकसभा आम चुनाव के समय केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के पास कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये थी. कुल 1 करोड़ 96 लाख 95 हजार 929 रुपये की संपत्ति का ब्योरा दिया गया. रानीखेत से विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाले नेता अजय भट्ट ने साल 2007 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.
इस समय उनकी कुल संपत्ति 1 लाख 25 हजार रुपये थी. जिसमें से देनदारी करीब डेढ़ लाख रुपये थी। वहीं साल 2027 में अजय भट्ट की संपत्ति 1 करोड़ 37 लाख 21 हजार 213 रुपये थी और साल 2019 में वह पहली बार नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से सांसद बने. उस समय उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़, 96 लाख, 99 हजार 529 रुपये थी। यह कुल संपत्ति है। इन सबमें एक खास बात यह है कि भट्ट के पास कोई कार भी नहीं है। पत्नी के नाम पर जारी की गई एक बहुत पुरानी कार है।
खास बात यह है कि भट्ट साल 2019 तक बेरोजगार थे। इस बार चुनाव में दिए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति बढ़ी है. इसके साथ ही उनके नाम के साथ दो जिप्सी और एक फॉक्सवैगन कार भी जुड़ गई है। इस बार Congress ने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर फिर से पुराना चेहरा उतारा है.
प्रकाश जोशी नैनीताल जिले की कलाधृंगी विधानसभा से दो बार अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. साल 2012 और 2017 में चुनाव लड़े. दोनों को निराशा हाथ लगी. अब Congress ने उन्हें लोकसभा की जिम्मेदारी दी है. उनकी संपत्ति की बात करें तो साल 2017 में उनकी कुल संपत्ति करीब 1 करोड़ रुपये थी।
अखिल भारतीय परिषद पार्टी के Akhilesh की संपत्ति की जानकारी सिर्फ उनके बैंक खाते में दी गई है और करीब नौ हजार रुपये उनके और उनकी पत्नी के नाम पर हैं। पब्लिक रिस्पांसिबल पार्टी ऑफ इंडिया से जेसी उप्रेती ने दावेदारी की है। चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास विभिन्न खातों, पॉलिसी, म्यूचुअल फंड आदि में लगभग 17 लाख 53 हजार 705 रुपये हैं। लगभग साढ़े छह तोला सोना और चांदी अतिरिक्त है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सुरेंद्र सिंह ने दावेदारी की है.