Elections 2024: Rahul-Priyanka देवभूमि में आएंगे, Congress कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने के लिए, स्टार प्रचारकों की सूची जल्द ही आएगी

Elections 2024: नीति-माणा हो या धारचूला, गुंजी का सुदूर और दुर्गम सीमांत क्षेत्र हो या देहरादून, हरिद्वार या उधम सिंह नगर जैसे मैदानी और सुगम…

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Elections 2024: नीति-माणा हो या धारचूला, गुंजी का सुदूर और दुर्गम सीमांत क्षेत्र हो या देहरादून, हरिद्वार या उधम सिंह नगर जैसे मैदानी और सुगम क्षेत्र, जहां भी Congress कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने की बात होती है, वहां से प्रदेश संगठन से लेकर पार्टी नेताओं तक सभी बड़े नेताओं की उम्मीदें गांधी परिवार पर ही टिकी हैं.

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi और राष्ट्रीय महासचिव Priyanka Gandhi वाद्रा की मौजूदगी न सिर्फ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाती है बल्कि गुटीय खींचतान को किनारे रखकर उन्हें एकजुट करने में भी बड़ी भूमिका निभाती है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के समर में प्रदेश Congress कमेटी और पार्टी क्षत्रपों की नजरें राहुल और प्रियंका की चुनावी रैलियों पर टिकी हुई हैं.

गढ़वाल और कुमाऊं को Rahul-Priyanka का इंतजार है

गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में दोनों नेताओं की कम से कम एक-एक रैली आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र में सरकार बनाने के लिए होने वाले इस चुनाव में उम्मीदवारों और संगठन की ओर से लोकसभा क्षेत्रवार ऐसे स्टार प्रचारकों की मांग की गई है जो सामाजिक समीकरण और मजबूती के लिहाज से उपयुक्त हों. कैडर वोट बैंक.

Congress ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें Uttarakhand भी शामिल है. यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है. नामांकन खत्म होने के बाद Congress प्रत्याशी और संगठन ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी होने वाली स्टार प्रचारकों की सूची का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश संगठन की ओर से भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे ज्यादा जोर Sonia Gandhi, Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi वाड्रा पर दिया गया है.

उम्मीदवार Congress अध्यक्ष खड़गे की सभा चाहते हैं

पार्टी का हर प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में दोनों नेताओं का कार्यक्रम चाहता है. माना जा रहा है कि दोनों मंडलों में Rahul और Priyanka की एक-एक रैली जल्द तय हो सकती है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी स्टार प्रचारक के तौर पर चाहते हैं. खड़गे राष्ट्रीय स्तर पर अनुसूचित जाति का एक बड़ा और मशहूर चेहरा हैं. सामाजिक समीकरणों की बात करें तो हर संसदीय सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या है.

सचिन पायलट और इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम तय हो सकते हैं

Rajasthan के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भी स्टार प्रचारक के तौर पर मांग की गई है. युवाओं के साथ-साथ गुर्जर मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए सचिन और जाट मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा की चुनावी सभाएं तय की जा सकती हैं. Congress को उम्मीद है कि चुनाव में उसे मुस्लिम मतदाताओं का भारी समर्थन मिलेगा. हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. इसी को ध्यान में रखते हुए इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं की चुनावी सभाओं की मांग की गई है.

प्रचार में दिखेंगे ये दिग्गज चेहरे

पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ राज्य के नेता भी स्टार प्रचारक के रूप में बड़ी भूमिका निभाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे.

जल्द ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जाएगी

‘Congress की ओर से जल्द ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जाएगी. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi और राष्ट्रीय महासचिव Priyanka Gandhi वाद्रा की चुनावी सभाओं का कार्यक्रम जल्द ही तय होने की उम्मीद है। कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. स्टार प्रचारकों के आने से उनका मनोबल और बढ़ेगा. ‘ -मथुरा दत्त जोशी, उपाध्यक्ष संगठन, Uttarakhand प्रदेश Congress कमेटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *