नैनीताल : जस्टिस मिश्रा हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को नया कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान 24 दिसंबर…

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को नया कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति मिश्रा मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के अपर सचिव राजेन्द्र कश्यप की ओर से जारी आदेश बुधवार को हाईकोर्ट को मिल गया है। न्यायमूर्ति संजय मिश्रा ने वर्ष 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की। बाद में बोलांगीर जिला न्यायालय में प्रेक्टिस की। पीसीएस (जे) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1999 में जयपुर जिला न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरगढ़, विशेष न्यायाधीश सीबीआई, रजिस्ट्रार जनरल उड़ीसा हाईकोर्ट के पदों में रहने के बाद 2009 में उड़ीसा हाईकोर्ट में जज बने थे। उड़ीसा हाईकोर्ट से 11 अक्तूबर 2021 को उत्तराखंड स्थानांतरित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *