नैनीताल : यहां सील हो गया अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस और होटल

नैनीताल समाचार | प्रशासन ने गाड़ी पड़ाव मल्लीताल में अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस और होटल को सील कर दिया है। यहां टीम को…




नैनीताल समाचार | प्रशासन ने गाड़ी पड़ाव मल्लीताल में अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस और होटल को सील कर दिया है। यहां टीम को 30 से अधिक विभिन्न व्यक्तियों के पहचान पत्र भी बरामद हुए।

दरअसल, बुधवार को गाड़ी पड़ाव मल्लीताल में अवैध रूप से गेस्ट हाउस चलाई जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी नैनीताल राहुल शाह के नेतृत्व में नगर पालिका विद्युत विभाग पर्यटन विभाग जल संस्थान एवं पुलिस की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण में अरमानी गेस्ट हाउस एवं सोलर होटल अवैध रूप से संचालित होना पाया गया। मौके पर संचालक के पास पर्यटन विभाग का पंजीकरण नहीं होना, घरेलू बिजली का कनेक्शन, गेस्ट हाउस का पंजीकरण ना होना, कोई भी बिल बुक ना होना पाया गया। अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस में 30 से अधिक विभिन्न व्यक्तियों के पहचान पत्र भी बरामद हुए। अवैध गतिविधियों को रोकने और किसी भी प्रकार के अवैध संचालन से होने वाले अपराध को रोकने के दृष्टिगत गेस्ट हाउस को तत्काल सील कर दिया है।

उत्तराखंड : आज पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी Click Now

पर्यटन विभाग द्वारा संबंधित के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की जा रही है, बिजली विभाग द्वारा भी अवैध कनेक्शन के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उप जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा बरामद हुए पहचान पत्र की जांच कर संबंध के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल को दिए गए हैं।

निरीक्षण में तहसीलदार नैनीताल मनीषा मरकाना, एसआई दीपक बिष्ट, उपखंड अधिकारी विद्युत, अधिसाशी अधिकारी, नगर पालिका, कनिष्ठ अभियंता और पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *