HomeUttarakhandNainitalनैनीताल : स्विमिंग पूल में डूबने से दिल्ली पुलिस के जवान की...

नैनीताल : स्विमिंग पूल में डूबने से दिल्ली पुलिस के जवान की मौत

नैनीताल। यहां तल्लीताल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजियाघाट के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल डूब गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए सिर पर चोट लगने या हार्ट अटैक को प्राथमिक कारण बताया है।

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की डूबने से मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सतपाल अपने दोस्त सर्व सैनी और मनीष यादव के साथ नैनीताल घूमने आए थे। अधिक वर्षा के कारण मार्ग बंद होने की सूचना मिलने पर उन्होंने हल्द्वानी से 10 किमी आगे भुजियाघाट के समीप एक रिसोर्ट में कमरा बुक करा लिया।

शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे तीनों रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहाने चले गए। कि इसी दौरान सतपाल स्विमिंग पूल में बेसुध हो गया। उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार प्रेम नगर, गली नंबर चार, चरखी दादरी हरियाणा निवासी सतपाल पुत्र दयानंद दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण

चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण पूल में जंप मारने के दौरान सिर टकराने अथवा हार्ट अटैक माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण अधिक स्पष्ट होगा। पुलिस होटल कर्मचारियों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

उत्तराखंड : संविदा में नियुक्त कनिष्ठ अभियन्ता निकला स्मैक तस्कर, तीन गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments