AccidentNainitalUttarakhand

नैनीताल : कार और छोटा हाथी की भिड़ंत, युवक की मौत

रामनगर | नैनीताल जिले के रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर बसई गांव के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

जैसे ही हादसे की खबर दिल्ली में मृतक के परिजनों को दी गई, वो तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनको यकीन नहीं हो रहा कि मलकीत अब हमारे बीच नहीं है। उनका कहना है कि मलकीत हमेशा बहुत सतर्कता से गाड़ी चलाता था। यह हादसा कैसे हुआ, समझ नहीं आ रहा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया, बीती रात सूचना मिली कि रामनगर के ग्राम बसई के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार दिल्ली निवासी मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मलकीत सिंह निवासी शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है। कार में अन्य लोग भी थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

हल्द्वानी : जैकेट को लेकर दो बहनों में हुआ विवाद, मां ने थप्पड़ मारा तो एक ने दे दी जान

गुलदार से ​​भिड़ गया कुत्ता, खुद जख्मी होकर बचाई मालिक की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती