नैनीताल ब्रेकिंग : गोदाम में धधक उठी भीषण आग, लाखों का नुकसान
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

नैनीताल। बीती देर रात नैनीताल की मॉल रोड के रिहायशी इलाके में स्थित लकड़ी के एक पुराने गोदामी में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अग्निक्षमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट का एक गोदाम एच.डी.एफ.सी. बैंक के पास एक गोदाम है। देर शाम करीब सात बजे यहां अचानक आग लग गई। टिन शेड में पुरानी लकड़ियां रखी थीं, जिसने तत्काल आग पकड़ ली और अग्निकांड ने भीषण रूप ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर आई और आग पर काबू पाया।
इधर गोदाम के केयर टेकर प्रमोद सुयाल के अनुसार क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक है और यहां रोजाना नशेड़ी बैठे रहते हैं। आशंका है कि इन नशेड़ियों ने ही बीड़ी सिगरेट जलाकर फेंकी होगी जिससे आग भड़क गई। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन गोदाम स्वामी का भारी नुकसान हुआ है।
Uttarakhand : हरियाणा से गंगा स्नान करने आए मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता