नैनीताल। प्रदेशभर में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं जगह-जगह भूस्खलन, पुल बहने, नदी नाले उफान पर, पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है।
यहां नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण हल्द्वानी रोड डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से रोड का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण से हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Breaking : यहां सरेराह बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गम्भीर
भूस्खलन होने के बाद नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि रोड पूर्ण रूप से खुलने तक अपने वाहनों को उक्त मार्ग से यातायात न करें साथ ही पुलिस का सहयोग करने का कष्ट करें।
इसके साथ ही सरोवर नगरी व उसके आसपास देर रात से बारिश का दौर लगातार जारी है। यहां नैनीताल राजभवन मार्ग में पहाड़ के दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर का गिरना जारी हो गया अलबत्ता कोई घटना नहीं घटी।
यहां बता दे देर रात लगभग 11 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया जबकि कहीं से भी सरोवर नगरी व उसके आसपास कोई भी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। जिसके चलते एक दर्जन मार्ग बाधित हो गए। जिसमें एक राष्ट्रीय राज्य मार्ग ज्योलीकोट बीरभट्टी, दो राज्य मार्ग काठगोदाम सिमलिया, गर्जिया बेतालघाट, इसके अलावा 9 ग्रामीण मार्ग बंद हुए है, जिससे आवाजाही करने में लोगों को पड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अलबत्ता मार्ग को खोलने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां बता दे कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी मार्गों को अति शीघ्र खुलवाने के जिला अधिकारी नैनीताल को निर्देश दिये हैं।
लालकुआं ब्रेकिंग : रेलवे ट्रैक में भरा बरसाती पानी, कई ट्रेनों का संचालन ठप
नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन, रोड का बड़ा हिस्सा धसा, यातायात पर लगा प्रतिबंध