नैनीपुल के पास दरका पहाड़, गिरा विशाल बोल्डर, मार्ग अवरूद्ध, रूट डायवर्ट

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी Traffic closed in Almora-Haldwani highway near Nainipul, route diverted अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में यहां नैनीपुल के पास पहाड़ से विशालकाय बोल्डर आने…

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी

Traffic closed in Almora-Haldwani highway near Nainipul, route diverted

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में यहां नैनीपुल के पास पहाड़ से विशालकाय बोल्डर आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है और यहां सैकड़ों यात्री अपने-अपने वाहनों में फंस गये हैं। वहीं, प्रशासन ने मौके की नजाकत को देखते हुए रूट डायवर्ट करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर लगातार चल रही भारी बारिश के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। मौके पर मौजूद सीएनई संवाददाता ने बताया कि आज रविवार को शाम के वक्त पहाड़ टूटने के बाद एक विशाल बोल्डर सड़क पर आ गिरा। भारी मलबा आने के बाद यहां सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। मौके पर पुलिस व निर्माण कंपनी ऑल ग्रेड डेवलेपर्स की टीम पहुंच चुकी है और भारी मशीनों को काम पर लगाया गया है। इसके बावजूद मार्ग खुलने में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। लगातार हो रही बारिश से भी कार्य संपादित करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। वहीं, सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गये हैं। मौके पर क्वारब पुलिस के एसआई बीके आर्या, पीएम अरविंद गुप्ता भी मौजूद हैं।

इधरी सीएनई संवाददाता को एसडीएम राहुल साह ने बताया कि कंट्रोल रूम व कोतवाली में रूट डायवर्ट करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। अब वाहन खैरना से रानीखेत के रास्ते अल्मोड़ा को आयेंगे। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक बोल्डर को हटाये जाने का काम जारी था।

फिलहाल निकाले जा रहे हैं जाम में फंसे वाहन

हालांकि एसडीएम के आदेश पर नैनीपुल में बोल्डर गिरने के बाद रूट डायवर्ट कर दिया गया है, लेकिन इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए जैसे-तैसे जाम में फंसे हुए वाहनों को काम चलाऊ व्यवस्था के तहत निकाला जा रहा है। काफी देर से जाम में फंसे वाहनों को निकालने के बाद देर शाम से सड़क मार्ग को पूरी तरह साफ करने के लिए रूट डायवर्ट लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *