ब्रेकिंग रेलवे : नैनी-दून जनशताब्दी आज से पांच जनवरी तक बंद

हल्द्वानी। काठगोदाम से प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिए चल रही इकलौती नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन मंगलवार से आठ दिनों के लिए स्थगित कर दी…

हल्द्वानी। काठगोदाम से प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिए चल रही इकलौती नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन मंगलवार से आठ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। इसका कारण बताते हुए काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक चयन रॉय ने कहा है कि हरिद्वार और लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग और डबल लाइन का काम चल रहा है। इसी वजह से यह ट्रेन 5 जनवरी तक नहीं चलेगी।
इसके अलावा रेलवे की ओर से मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर खंड पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पांच जनवरी तक जारी रहेगा। अब यात्रियों को अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। शताब्दी समेत सात स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल रहेगी। रद की गई ट्रेनों में -29 दिसंबर से 5 जनवरी तक देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 29 दिसंबर को देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी, 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस, 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक उदयपुर सीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस, 30 दिसंबर को हरिद्वार-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस व 30 और 31 दिसंबर तक हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *