👉 अल्मोड़ा में विधायक ने किया ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन
👉 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज, मंच पर बिखरी रंग—बिरंगी छटा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 यहां विधिवत शुरू हो चुका है। गत रात्रि दीप प्रज्वलन के साथ इसका उद्घाटन हुआ और निर्धारित कार्यक्रमानुसार चंद वंशज के युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह ने परिजनों एवं राज पुरोहित एवं मुख्य पुजारी के दिशा निर्देशन में मां नंदा की पूजा अर्चना की। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बारामंडल विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर व मां नंदा की आरती कर किया। इस बीच मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी व पुजारी प्रमोद पाठक ने मंत्रोच्चारण किया।
उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मां नंदादेवी का मेला कुमाऊंनी संस्कृति का ध्वजवाहक है। उन्होंने मंदिर समिति के अनुरोध पर कहा कि नंदादेवी मंदिर की छत के जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से धन देने का प्रयास करेंगे। इसके लिए समिति से प्रस्ताव मांगा। विशिष्ट अतिथि कैलाश शर्मा ने नंदादेवी मेला समिति की भव्य तैयारियों की सराहना की जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि मां नंदा का महोत्सव अटूट आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने की।
उद्घाटन के साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज हो गया। मंच पर शारदा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक वंदना प्रस्तुत की और साथ ही नटराज जुंबा फिटनेस अल्मोड़ा के हर्ष टम्टा एवं नीरज सिंह बिष्ट की जोड़ी ने प्रस्तुति देकर धमाल मचाया। वहीं सांस्कृतिक लोक कला समिति रामनगर की टीम के निर्देशक चंदन सिंह नेगी के नेतृत्व में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। उधर दूसरी ओर एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ हो गया है।
उद्घाटन में उपस्थिति
समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा दत्त जोशी, चंद्र वंशज युवराज नरेंद्र चंद राज सिंह, सलाहकार दिनेश गोयल, किशन गुरुरानी, मंदिर व्यवस्थापक मुन्ना वर्मा, अनूप शाह, एलके पंत, मेला सह संयोजक हरीश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट (चीमा), राजकुमार बिष्ट, दिनेश मठपाल, सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, कुलदीप मेर, अमित शाह मोनू, महेंद्र बिष्ट, संतोष मिश्रा, आशुतोष भट्ट संयोजक मूर्ति निर्माण रवि गोयल, संजय शाह, मीडिया प्रभारी मेला अमरनाथ सिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी व समिति के जीवन नाथ वर्मा जीवन गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, नगर अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।