मोटाहल्दू न्यूज : मेरा सपना, मेरी कोशिश संस्था के उत्साह प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, यह रहे विजेता और उप विजेता

विक्की पाठकमोटाहल्दू/हल्दूचौड़। मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा विगत एक माह से विभिन्न चरणों में चली “उत्साह”ऑनलाइन नृत्य, गायन, एक्टिंग व भाषण…




विक्की पाठक
मोटाहल्दू/हल्दूचौड़
। मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा विगत एक माह से विभिन्न चरणों में चली “उत्साह”ऑनलाइन नृत्य, गायन, एक्टिंग व भाषण प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल और ऑनलाइन वोटिंग द्वारा नृत्य में प्रथम स्थान पर दीपांशी जोशी, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से ख्याति संगल और श्वेता राणा और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से भूमिका जोशी और आशा दुम्का रहे। वहीं गायन प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान पर भावेश पांडे, द्वितीय स्थान पर आयुषी तिवारी और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ललिता तिवारी और ललित पांडे रहे।


संस्था द्वारा विगत सात वर्षों से कलाकारों को मंच देने हेतु इस तरह की प्रतियोगिता निरन्तर कराई जाती है जो कि कोरोनाकाल की वजह से ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विजेताओं को टोटल 11000 रुपये कैश प्राइज और ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिए गए।
संस्थापक अध्यक्ष त्रिलोचन पाठक रिंकू ने बताया कि संस्था द्वारा निरन्तर विगत सात वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता, रक्त दान शिविर, वृक्षा रोपण कार्यक्रम एवं कोरोनाकाल में जरूरत मंद को राशन दिया गया आगे भी संस्था सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने का प्रयास करेगी और समाज को सही दिशा देने को प्रयाशरत रहेगी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से नीतीश कुमार धारियाल, धीरज खाती, तारा सिंह, योजना, हेमा, अशोक, कमल, आदि ने सहयोग किया एवं निर्णायक मंडल में तुलसी कैड़ा और सुनीता भट्ट ने अपने अनुभव एवं परख से उचित निर्णय दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *