HomeUttarakhandPithoragarhअल्मोड़ा के नीरज की पिथौरागढ़ में हुई हत्या का खुलासा

अल्मोड़ा के नीरज की पिथौरागढ़ में हुई हत्या का खुलासा

पिथौरागढ़। शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने पूरा मामले की जानकारी दी। हत्या की वजह कमरा खाली करना बताया जा रहा है।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर रात को अल्मोड़ा के धारानौला निवासी 28 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल पर लाठी डंडों से हमला किया गया था। इस हमले में नीरज नैनवाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान मृतक नीरज नैनवाल के भाई ने थल थाने में विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय दंड संहिता) की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

अल्मोड़ा के युवक की पिथौरागढ़ में हुई हत्या का खुलासा, रूम पार्टनर से विवाद में गई जान

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना थल पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल इनपुट्स के आधार पर आरोपी विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम बूंगाछीना और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू पुत्र उमेद सिंह निवासी धुरौली को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि नीरज नैनवाल और विक्रम सिंह दोनों एक ही कमरे में रहते थे। नीरज नैनवाल शराब की दुकान में सेल्समैन था, लेकिन किसी बात पर नीरज नैनवाल ने मकान मालिक को बोलकर विक्रम सिंह से कमरा खाली करा दिया था। इसके बाद विक्रम सिंह, नीरज से बैर रखने लगा। पुलिस के मुताबिक नीरज 18 दिसंबर रात को शराब की दुकान से काम कर लौट रहा था। इस दौरान दोनों आरोपियों ने उसको घेर कर लाठी डंडे से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस टीम में उ.नि. अंबी राम आर्य- थानाध्यक्ष थल, अपर उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा, हे.का. सुरेश चंद्र, हे.का. राजेश कुमार, चालक जगदीश मारकुना और एसओजी टीम के उ.नि. मनोज पाण्डेय- प्रभारी एसओजी, हे. का. अशोक बुदियाल, हे. का. अनिल मर्तोलिया, हे. का. हेम चन्द्र सिंह शामिल रहे।

अल्मोड़ा के युवक की पिथौरागढ़ में हत्या, शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था नीरज

पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन; धारचूला-तवाघाट एनएच पर दरकी पहाड़ी

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments