अल्मोड़ा। सावन चल रहे है इस दौरान जागेश्वर धाम में भक्तों का आना-जाना बढ़ गया है इसी बीच शनिवार को भगवान के दर्शन करने पहुंचे बीजेपी सांसद ने मंदिर परिसर में गाली-गलौज की। आरोप है कि मंदिर को बंद करने का समय होने के बावजूद भी वह मंदिर परिसर से बाहर नहीं आये। प्रबंधक के मना करने पर गाली गलौच की। सांसद के मंदिर परिसर के अंदर गाली गलौच और अभद्रता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस अमर्यादित हरकत पर पूरे क्षेत्र और पुजारी वर्ग में सांसद की भाषा और अभद्रता को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
आपको बता दे कि सावन का महिना चल रहा है इस दौरान जागेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है, रोजाना शाम 6 बजे मंदिर का मुख्य गेट बंद कर दिया जाता है। सभी भक्त मंदिर परिसर के नियमों का पालन करते हैं लेकिन शनिवार को यूपी के बरेली की आंवला सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप समय सीमा बीत जाने पर भी मंदिर से बाहर नहीं आये, जिसके बाद प्रबंधक और सांसद के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी।
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि रोज शाम 6 बजे दर्शन के लिए मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समय सीमा बीतने के बाद भी मंदिर में जमे रहे। उनसे अनुरोध करने वह स्वयं गए पर सांसद अभद्रता और गाली गलौच पर उतर आए। आरोपों में लोग उन्हें आंवला बरेली के सांसद बता रहे हैं। जो गालियां दी जा रही है वह इतनी अमर्यादित हैं कि उनका जिक्र नहीं किया जा सकता है।
तो वहीं दूसरी तरफ जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने बताया कि मंदिर परिसर भक्ति के लिए है और परिसर में शांतिपूर्ण बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद होने का दावा करने वाले व्यक्ति का ऐसा व्यवहार नहीं हो सकता है। हमें शैव धर्म से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द
उत्तराखंड : इन तीन जनपदों को मिले नए ट्रेनी आईपीएस अफसर, पढ़िये कहां हुई प्रथम तैनाती