BageshwarUttarakhand

Bageshwar: सांसद अजय टम्टा ने दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण


  • जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकास भवन परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे। जिसमें 06 दिव्यांगों को व्हील चीयर, 08 को छडी तथा 04 लोगो को वैशाखी वितरित की गई। उन्होंने यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

इस मौके पर अपने संबोधन में श्री टम्टा ने जनपद बागेश्वर के दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने पर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर तक पूरे भारत में सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत देशभर में स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान कार्यक्रम आयोजित कियें जा रहें है। उन्होंने कहा बागेश्वर में दिव्यांगों को कृतिम अंग वितरित कियें जा रहे हैं, जिससे उनके जीवन में सरलता आयेगी, व उन्हें अपने जीवन के नित्य कार्य करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी योजनायें चलायी जाती है व उन्हें पेंशन एवं नौकरी देने के साथ ही कृतिम अंग वितरण योजना भी चलायी जा रही हैं, ताकि उनके जीवन में खुशियां लायी जा सकें। उन्होंने अधिक से अधिक योजनाओं की लाभ उठाने के अपील भी की।

सांसद श्री टम्टा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जनपद के तीनों विकासखंडों में दिव्यांग शिविर भी लगाने के निर्देश दियें। मुख्य अतिथियों द्वारा नितिन जुयाल, देवराम, नव्या, मंजु परिहार, भगवान शाह, रमेश सिंह को व्हीलचीयर व ललित मोहन पांडे, कृष्णानंद, बिसनुली देवी, हरीश राम, दिनेश लाल, तारा सिंह, हरीश सिंह, गणेश भट्टा को छडी तथा प्रेम सिंह जनौटी, कुन्दन सिंह जनौटी, नारायण व तारा राम को वैशाखी वितरित की गयी। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गढिया, जिलाध्यक्षा भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, सदस्य जिला पंचायत जर्नाजन लोहनी, जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जनता मौजूद थी।
बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

इससे पहले विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद अजय टम्टा ने आपदाग्रस्त सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास भी सभी सुविधाओं से लैस होंगे। बिजली, पानी, शौचालय और रसोई गैस संयोजन भी तत्काल दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि वर्षाकाल खत्म होते ही विकास कार्य गति से पूरे होंगे। समस्याओं का समाधान समन्वय बनाकर करेंगे। टम्टा ने कहा कि 2024 तक भारत को टीबी मुक्त करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती