अल्मोड़ा : क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ी परवेज सिद्दकी के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकुमाऊं यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व सामाजिक कार्यकर्ता परवेज सिद्धकी के निधन पर अल्मोड़ा जिला खेल संघ के पदाधिकारियों समेत कई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊं यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व सामाजिक कार्यकर्ता परवेज सिद्धकी के निधन पर अल्मोड़ा जिला खेल संघ के पदाधिकारियों समेत कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं और गहरी संवेदना प्रकट की है।
गौरतलब है कि परवेज सिद्धकी का गत दिनों हल्द्वानी के अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन पर यहां हुई एक शोकसभा में वक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा स्व. परवेज सिद्दकी एक ने बेहतरीन खिलाड़ी और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पहचान बनाई। वक्ताओं ने कहा कि उनके जाने से अल्मोड़ा खेल जगत की अपूरणीय क्षति पैदा हुई है, जिसकी भरपाई करना सम्भव नहीं है। अंत में स्व. परवेज सिद्दकी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और भगवान से प्रार्थना की कि भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं यूनिवर्सिटी के पूर्व खिलाड़ी ललित लटवाल, अल्मोड़ा फुटबाल एशोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, अल्मोड़ा जिला खेल संघ के सदस्य विनीत बिष्ट, मनोज सनवाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कोच लियाकत अली खान, भारतीय महिला टीम की सदस्य एकता बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र वर्मा, रोहित साह, राहुल वोहरा, भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश धवन, सभासद मनोज जोशी, अमित साह, दीप्ति सोनकर, सौरभ वर्मा, पंकज बिष्ट, चन्दन लटवाल, हेम तिवारी, गणेश बगडवाल, ललित बिष्ट, राहुल खोलिया, दीवान बिष्ट, अजय चौहान, कंचन बिष्ट, पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, अभय साह, विकास कन्नौजिया, शरद अग्रवाल आदि अनेक लोग शामिल हैं।
यहां चौघानपाटा में एक पृथक शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर कई लोगों ने स्व. परवेज सिद्दकी को श्रद्धांजलि दी और शोक संपप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की गई। शोक सभा में राकेश जोशी, अवनी अवस्थी, हेम चंद्र तिवारी, नंदन सिंह बिष्ट, प्रकाश जोशी, भानु साह, ललित मोहन जोशी, जगत रौतेला, डा. एएस गुसाई, दिनकर भट्ट, बालम वाणी, बची सिंह कनवाल, अनिल कन्नौजिया, भारत रत्न पांडे, आलोंक गोयल, प्रकाश सिंह बिष्ट, डा. एसके विश्वास, हर्ष कनवाल, भूपाल सिं हकनवाल, ओरियंटल इंश्योरेंस व कैनरा बैंक के कार्मिक, रवि सचदेवा, तारा दत्त पांडे, चंद्र मोहन सिंह नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *