लालकुआं ब्रेकिंग: पकड़े गये सेंचुरी गेट पर पान की दुकान खंगालने वाले चपटा, गुड्डू और पुत्तू, एक चोर फरार
लालकुआं। सेंचुरी मिल के गेट पर स्थित पान बीड़ी की दुकान से सेंधमारी करके चोरी करने वाले गिरोह के 4 में से तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है। गिरफ्तार तीनों युवक लालकुआं के रहने वाले हैं जबकि फरार युवक किच्छा का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोला रोड बायपास संजय नगर निवासी धर्म सिंह की सेंचुरी के गेट पर यशपान भंडार नामक दुकान है।

2 दिन पहले जब वह सुबह दुकान पर आया तो उसकी दुकान को चोरों ने खंगाल लिया था। धर्म सिंह के अनुसार दुकान में रखे 1500 की नकदी , बीड़ी सिगरेट और रजनीगंधा गुटके की पैकेट चोर उड़ा ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाशी का अभियान शुरू किया और रेलवे फाटक निवासी 21 वर्षीय राजू कश्यप उर्फ़ चपटा, लाइन नंबर संजय नगर निवासी 21 वर्षीय अरशद खान खान निजाम उर्फ गुड्डू और खड्डी मोहल्ला निवासी सुमित सिंह उर्फ पुत्तू को गिरफ्तार कर लिया उनका एक साथी अभी फरार है गिरफ्तार किए युवकों के हवाले से पुलिस ने 37 सौ नकद वा चोरी गया सामान बरामद किया है।

पुलिस की टीम में एसआई इंद्रजीत सिंह कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह, तरुण मेहता, आनंदपुरी, गंगा सिंह और सुरेश प्रसाद शामिल थे। सुमित सिंह और पुत्तू की उम्र को लेकर अभी पुलिस असमंजस में है।