Milk Price Hike : अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

Milk Price Hike| आम जनता को अमूल के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने तगड़ा झटका दिया है, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी…

महंगाई का झटका : मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत

Milk Price Hike| आम जनता को अमूल के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने तगड़ा झटका दिया है, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा किया है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए 17 अगस्त से लागू होंगी। मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

ये हैं नए रेट

मदर डेयरी (Mother Dairy) के भी फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपए और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत 53 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

मदर डेयरी ने लागत में वृद्धि को बताई वजह

मदर डेयरी कंपनी (Mother Dairy Company) ने खरीद और लागत में वृद्धि को इसकी वजह बताया है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में बड़ा आपूत्तिकर्ता है और कंपनी हर दिन पोली पैक और वेडिंग मशीनों के जरिए 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। कंपनी ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि वह 17 अगस्त 2022 से दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर वृद्धि को विवश है। यह भी पढ़े – अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

यह भी पढ़े : ITBP बस दुर्घटना अपडेट : अबतक 7 जवान शहीद, आठ गंभीर रूप से घायल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *