पिता का शव एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे, हादसे में मां और तीन बेटियों की मौत

UP News | उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्लेश्वर मंदिर के…

पिता का शव एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे, हादसे में मां और तीन बेटियों की मौत

UP News | उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्लेश्वर मंदिर के पास शव लेकर उनके परिजनों को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

टक्कर से एंबुलेंस वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मृतक के परिजनों में तीन पुत्रियों और मृतक की पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे कानपुर हैलेट अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।

सीओ पुरवा दीपक सिंह ने बताया मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मौरावां निवासी धनीराम सविता (73) की कानपुर हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जहां से परिजन उनके शव को एंबुलेंस से घर (मौरावां) ला रहे थे।

मां और तीन बेटियों की दर्दनाक मौत

पुरवा कोतवाली क्षेत्र में विल्लेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिसमें प्रेमा सविता (70) पत्नी धनीराम सविता, मंजुला सविता (45) पुत्री धनीराम सविता, अंजली सविता (40) पुत्री धनीराम सविता, रूबी सविता (30) पुत्री धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुधा सविता (36) पुत्री धनीराम सविता गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर हैलेट भिजवाया गया है।

मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु उन्नाव भेज दिया गया है। सभी मृतक मौरावां थाना इलाके के मोहल्ला मौरावां के ही निवासी है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं। पूछने पर बताया एंबुलेंस वैन का ड्राइवर सुरक्षित है, लेकिन उसका अभी पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी), सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

रामनगर : देसी तमंचे से युवक को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *