HomeAccidentउत्तराखंड : कार हादसे में चार लोग जिंदा जले, अंतिम संस्कार में...

उत्तराखंड : कार हादसे में चार लोग जिंदा जले, अंतिम संस्कार में जा रहे थे सभी

Haridwar News | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार दोपहर बेहद दुःखद हादसा हो गया, यहां सहारनपुर-देहरादून अंबाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब सहारनपुर-देहरादून अंबाला हाईवे पर एक आल्टो कार जा रही थी। रामपुर मनिहारान क्षेत्र में चुनेटी पुल के ऊपर वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई और देखते ही देखते कार में आग भीषण लग गई। आग लगने से कार में सवार चार बुजुर्गों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाकर कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक शव बुरी तरह जल चुके थे।

घटना के बाद पुलिस ने कार को हाईवे से हटाकर चुनेटी चौकी पर ले गए। शवों को बाहर निकाला शव पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। फॉरेंसिक जांच टीम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। कार में सवार सभी व्यक्तियों की जलने के कारण उनकी शिनाख्त बहुत प्रयास के बाद हो पाई।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 70 वर्षीय उमेश गोयल और उनकी पत्नी 65 वर्षीय सुनीता गोयल व 55 वर्षीय अमरीश जिंदल और उनकी 50 वर्षीय पत्नी गीता जिंदल के रूप में हुई है। वहीं सहारनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकलते थे चारों

भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे। उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 बसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है।

Almora : सड़क में धंस गई हल्द्वानी से आ रही केमू बस, मच गई चीख-पुकारClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments