Breaking NewsNainitalUttarakhand
मोटाहल्दू ब्रेकिंग : छात्रावास में बन सकता है कोविड सेंटर, निरीक्षण को पहुंचा प्रशासनिक अमला
मोटाहल्दू। मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के पास स्थित 60 कमरे वाले छात्रावास में कोविड-19 केयर सेंटर बनाने की चर्चाएं चल रही हैं। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी इस वक्त मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चर्चा कर रहे हैं। लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इस खबर की भनक लगते ही क्षेत्र के कुछ नेता वह जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचे और कोविड-19 केयर सेंटर नहीं बनाने की मांग को लेकर उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। इस वक्त एडीएम हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। लेकिन अभी कोई सहमति नहीं बनी है।
हमारी इस खबर पर नजर बनी हुई है जैसे ही कोई अपडेट होगी हम तुरंत आप तक पहुंचाएंगे।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?