देश में 24 घंटे में दो हजार से अधिक की जिंदगी लील गया कोरोना, 2 लाख 94 हजार 115 नए केस, लाॅकडाउन से बचते हुए संक्रमण पर काबू पाना बड़ी चुनौती
सीएनई रिपोर्टर
कोरोना वायरस जिस तरह कोहराम मचा रहा है उससे यही साबित होता है कि वर्ष 2021 महामारी के चरम पर पहुंचने के रूप में इतिहास में याद रखा जायेगा। इस अप्रैल माह में संक्रमण चरम पर है और आने वाले कई माह तक इसके कम होने की उम्मीद काफी कम है। 24 घंटे में भारत में 2020 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यह विगत साल जब से वायरस ने देश में पदार्पण किया था उससे कहीं ज्यादा है।
मौतों के साथ ही संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है। सिर्फ एक दिन में 2 लाख 94 हजार 115 संक्रमित मिले हैं। 77 फीसदी मौतें केवल आठ राज्यों में हुई हैं। देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 519 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191, यूपी में 162, गुजरात 121, कर्नाटक में 149, पंजाब में 60 और मध्य प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई। यहां यह भी बता दें कि यदि बीते कुछ दिनों का विश्लेषण करें तो प्रतिदिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
15 अप्रैल को जहां 1038 मौत हुई थी वहीं आज 21 अप्रैल को गत 24 धंटे में 2020 की जान कोरोना की वजह से गई है। खास बात यह है कि कोरोना से बचने का अंतिम हथियार लाॅकडाउन है, लेकिन गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार अब लाॅकडाउन से बचने के प्रयास में है। अब देखना यह है कि राज्य सरकारें, खास तौर पर भाजपा शासित प्रदेशों में लाॅकडाउन से बचते हुए कोरोना संक्रमण पर किस तरह से काबू पाती है।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश