अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ रूट में फंसे सौ से अधिक वाहन, जेसीबी से बर्फ हटाकर निकाले वाहन, पर्यटक व यात्री

— बर्फबारी से हाड़तोड़ ठंड की चपेट में अल्मोड़ा जनपद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बर्फबारी, खराब मौसम से अल्मोड़ा नगर समेत जनपद में पारा शून्य के इर्द—गिर्द डोल रहा है। जिससे लोग हाड़तोड़ ठंड का सामना कर रहे हैं और सामान्य जनजीवन मौसम की बेरुखी से प्रभावित चल रहा है। बर्फबारी से कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित/कठिन हो गई है। बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। अल्मोडा—पिथौरागढ़ सड़क मार्ग में करीब सौ वाहन, पर्यटक व अन्य यात्री फंस गए। जिन्हें पुलिस की मदद से राहत पहुंचाई गई।

मौसम के मिजाज अभी खराब ही चल रहे हैं। व्यापक बर्फबारी के बाद समूचा जनपद जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में है। अभी मौसम का घनघोर रुख फिर बर्फबारी होने का संकेत दे रहा है। बर्फबारी से कई रुटों पर बर्फ जमने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। जिससे वाहनों को आवाजाही में खतरा पैदा हो गया है। पिथौरागढ़ मोटरमार्ग और शहरफाटक व मोरनौला क्षेत्र समेत कुछ जगहों पर जेसीबी मशीन से बर्फ हटाकर फंसे वाहनों को निकाला गया और अभी यह कार्य जारी है।
Haldwani Breaking : Zomato delivery boy दोस्त के बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने दबोचा

भारी बर्फबारी के चलते अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ मोटरमार्ग में करीब 100 से अधिक वाहन फंस गए थे। जिनमें पर्यटक व अन्य यात्री भी फंस गए। इस पर थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। मार्ग खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई। तब जाकर कई वाहन निकाले गए।
मौसम अलर्ट : फिर जारी हुआ बर्फवारी—बारिश का अलर्ट, झेलना पड़ेगा सर्दी का सितम
पुलिस ने मार्ग में फंसे पर्यटकों व अन्य यात्रियों को दन्या व आसपास स्थानीय होटल, रिजार्ट व पुलिस कर्मियों के आवासों में ठहराकर उनके भोजन की व्यवस्था की। इसके अलावा कहीं बर्फबारी से पेड़ व पेड़ की टहनियां गिरने से सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। पुलिस के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग की स्थिति पर लगातार नजर है और एसडीआरएफ की टीमें मदद व रेस्क्यू के लिये तैनात होकर मौसम की कठिनता के बीच कार्य में जुटीं हैं।
अल्मोड़ा: यहां परचून की दुकान से पकड़ी 07 पेटी शराब, दुकानदार गिरफ्तार
अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ रूट में फंसे सौ से अधिक वाहन, जेसीबी से बर्फ हटाकर निकाले वाहन, पर्यटक व यात्री
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 7 फरवरी से खुलेंगे नवीं तक के स्कूल, शासन ने जारी किया आदेश