सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
गत दिवस नैनीताल—अल्मोड़ा सहित विभिन्न पर्वतीय जनपदों में हुई बर्फवार के बाद आज पुन: मौसम विभाग ने मैदानी व पर्वतीय जनपदों में बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ों में 24 घंटे के भीतर बर्फवारी की सम्भावना जाहिर की है।

मौसम विभाग केंद्र देहरादून से आज शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधमिसंह नगर तथा चंपावत जनपदों के अनेक स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश एवं बर्फवारी की सम्भावना है। वहीं नैनीताल व चंपावत में तीव्र वर्षा तथा 2500 मी. से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी की सम्भावना जाहिर की गई है।

केंद्र निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे तक बारिश, बर्फवारी व ओलावृष्टि की सम्भावना है। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम अत्यंत सर्द बना रहेगा।

यहीं नहीं, 24 घंटे के भीतर कुमाऊं के कई इलाकों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश तक हो सकती है। जिसको लेकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।उल्लेखनीय है कि गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के नैनीताल में भारी बर्फवारी दर्ज की गई है। यहां 4.5 इंच हुई बर्फबारी हुई है। नैनीताल में 4.5 इंच, मुक्तेश्वर में 4 इंच, मसूरी में 1.6 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
Haldwani Breaking : Zomato delivery boy दोस्त के बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने दबोचा
मौसम अलर्ट : फिर जारी हुआ बर्फवारी—बारिश का अलर्ट, झेलना पड़ेगा सर्दी का सितम

अल्मोड़ा: यहां परचून की दुकान से पकड़ी 07 पेटी शराब, दुकानदार गिरफ्तार
अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ रूट में फंसे सौ से अधिक वाहन, जेसीबी से बर्फ हटाकर निकाले वाहन, पर्यटक व यात्री
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 7 फरवरी से खुलेंगे नवीं तक के स्कूल, शासन ने जारी किया आदेश