ALMORA NEWS: अब योग के जरिये इम्युनिटी बढ़ाने व स्वस्थ रखने का अभियान चलाएगा सोबन सिंह जीना विवि का योग विज्ञान विभाग, 300 से अधिक प्रशिक्षक विश्वभर में देंगे हर रोज देंगे प्रशिक्षण, रूपरेखा तय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हर जगह कोरोना महामारी का कोहराम है। कोरोना से जंग जीतने के लिए शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग ने योग के माध्यम से इम्युनिटी बढ़ाने की ठानी है। वह भी महज देश में ही नहीं बल्कि विश्वभर में। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी के आह्वान पर योग विज्ञान विभाग ने 300 से अधिक योग प्रशिक्षकों के माध्यम से हर रोज विश्वभर के लोगों को ऑनलाइन योग प्रशिक्षण देने की तैयारी कर ली है।
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अध्यक्षता में योग विज्ञान विभाग की समीक्षा बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक निर्णय यह भी है। इस आनलाइन बैठक का शुभारंभ कुलपति प्रो. एनएस भण्डारी एवं योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में कुलपति प्रो. भण्डारी ने कहा कि वर्तमान समय कोरोना संक्रमण चरम पर है। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है कि जब ज्ञान को धरातल पर उतारा जाय। वह ज्ञान, जो इस महामारी के विरुद्ध शस्त्र बन सके। उन्होंने विश्वविद्यालय सभी विभागों का आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान का प्रयोग समाज को कोविड-19 से बचाने और जागरूकता लाने में करें। उन्होंने योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट के प्रयासों की सराहना की।
बैठक में योग विभाग के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष योग विज्ञान विभाग कोरोना के विरुद्ध ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान चलाएगा। उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार 1 मई से 15 मई तक ऑनलाइन माध्यम से कोविड-19 के विरुद्ध ‘योग के साथ-कोरोना को मात‘ कार्यक्रम चलेगा। 21 मई से 21 जून तक योग विभाग के 300 से अधिक प्रशिक्षक अपनी फेसबुक आईडी से प्रातः एवम सायंकालीन लाइव प्रशिक्षण देंगे। ताकि योग से लोगों की इम्युनिटी बढ़े। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता होंगी। योग विज्ञान विभाग के फेसबुक पेज पर देश-विदेश के योग विशेषज्ञों, चिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, आध्यात्मिक जनों एवं ख्याति प्राप्त महानुभावों के प्रयोगात्मक व्याख्यान सत्र आयोजित होंगे। उक माह के निःशुल्क शिविरों में प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा तथा देश-विदेश में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 50 से अधिक योग विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में विश्ववविद्यालय के योग अध्यापक लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, विश्ववजीत वर्मा, मोनिका बंसल, चंदन लटवाल, विद्या नेगी तथा टनकपुर महाविद्यालय से योग शिक्षक मदन चड्डा, पीजी कॉलेज रामनगर से मुरलीधर कापड़ी, खटीमा महाविद्यालय से धीरज बिनवाल, मोनिका भैंसोड़ा तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से सहायक प्राध्यापक दीपक कुमार एवं योगविद् जया बिष्ट एवं दीपा रावत के साथ ही 100 से अधिक योग विभाग के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम
SOMESHWER NEWS: कोरोना मरीज की मौत से व्यापार मंडल ताकुला का तीन दिन बाजार बंद रखने का फैसला
Almora News : पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं के लिए Army canteen में Online booking सेवा शुरू
BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को प्रभावी कदम उठाएं-डीएम, बैठक लेकर दिए कई जरूरी निर्देश
Bageshwer News: अराजक तत्वों ने तोड़ डाली सभासद की कार
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा