Almora Breaking : आज 36 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, नृसिंहबाड़ी, पुलिस लाइन, एनटीडी, कर्नाटकखोला आदि मोहल्लों में मिले संक्रमित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना संक्रमण का दौर खत्म होने का नाम नही ले रहा है। आज यहां 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। जिनमें 11 नगर क्षेत्र से हैं। जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को ब्लॉक ताड़ीखेत से 12, चैखुटिया 08, ताकुला 02, द्वाराहाट 02, धौलादेवी 01 के अलावा 11 अल्मोड़ा लोकल से कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। जिनमे कर्नाटकखोला, एनटीडी, तलाड़, हवालबाग, झिझाड़, नरसिंहबाड़ी, पुलिस लाइन आदि स्थानों से कोरोना संक्रमित मिले हैं। फिलहाल संतोष की बात यह है कि बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमितों में से सभी की हालत सामान्य है और किसी को हल्द्वानी रेफर करने की आवश्यकता नही पड़ी है। आपको बता दें कि आज की तारीख तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा यहां 3121 पहुंच चुका है तथा वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 247 है।