HomeUncategorizedलालकुआं ब्रेकिंग : बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र...

लालकुआं ब्रेकिंग : बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने आज बढ़ती महंगाई के विरोध में शहर में जुलूस निकालते हुए सरकार का पुतला फूंका।

बताते चलें कि खाद्य वस्तुओं तथा पेट्रो पदार्थों की ऊंचाई छूती कीमतों के विरोध में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने आज शहर में महंगाई विरोधी नारेबाजी करते हुए शहीद स्मारक से होते हुए लालकुआं मार्केट में महंगाई के पुतले के साथ जुलूस निकालते हुए रेलवे स्टेशन चौराहे पर मोदी सरकार का पुतला फूंका। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बाबा का बवाल : ठग साधु को सीएम धामी से किसने मिलवाया ! जांच शुरू, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

इस अवसर पर महिला एकता केंद्र की नेता बिंदु गुप्ता ने कहा कि सरकार की जन विरोधी इस नीति से आज आम आदमी के सामने दो टाइम की रोटी का भी संकट आ खड़ा हुआ है, ‘पूंजीपतियों से वफादारी एवं जनता से गद्दारी’ का नारा देते हुए कहा कि जहां एक ओर अडानी अंबानी की तिजोरी दिन प्रतिदिन भर रही हैं वहीं गरीब के मुंह की रोटी छिनती जा रही है और हालात यहां तक है कि आम जनता को मरने को मजबूर है, उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी और महंगाई की बढ़ती दरों कम नहीं किया तो हम आंदोलन को और तेज करने पर बाध्य होंगे।

परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) के केंद्रीय कोष सचिव महेश ने कहा कि 1990 के बाद से भारत की सरकारों ने कल्याणकारी राज्य के नाम मात्र का चोला जो पहना हुआ था वह भी अब उतार दिया है। इसी का परिणाम है कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल, बीज, खाद सहित अन्य उपभोक्ता सामानों में मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया जा रहा है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में मिलने वाले सामानों से भारत जैसे गरीब देशों के निवासियों को कुछ मदद मिल जाया करती थी। इन तमाम चीजों में कटौती की जा रही है। जिससे गरीबों मजदूर मेहनतकशों पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है। इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मदों में भी महंगाई काफी बढ़ती जा रही है। रोजगार की कमी लोगों की न्यूनतम तनख्वाहों एवं छिनती नौकरियों ने आग में घी डालने का काम किया है।

प्रमएके के बाबू लाल ने कहा महंगाई बढ़ाने का एक और कारण जमाखोरी और सट्टे बाजारी है। मोदी सरकार ने इस पर रोक लगाना छोड़ कर 3 विवादित कृषि कानूनों में एक कानून जमाखोरी को बढ़ावा देने वाला भी है। आने वाले भविष्य में यह महंगाई को और बढ़ाएगा। इसलिए आज गरीबों, मजदूरों-मेहनतकशों पर महंगाई की सबसे अधिक मार पड़ रही है। इसलिए हमें इसके विरोध में खड़ा होना चाहिए।

कार्यक्रम में बिंदू गुप्ता, पुष्पा, महेश चन्द्र, पिंकी कुमारी, सुधा देवी, सरस्वती देवी, पिंकी गुप्ता, कमला देवी, मंजू देवी, भावना, विमला देवी, रेखा, पिंकी, नैना कुमारी, राकेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, बाबू लाल, कमलेश, मुन्ना कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

अन्य खबरें

Haldwani : गर्भवती महिला को ला रही एंबुलेंस काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

Haldwani Breaking : देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट

GOVT. JOB ALERT : उत्तराखंड में निकली समूह ‘ग’ के 434 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू – जानिए पूरी डिटेल

Top News : आइये करें space travel, शुरू होने जा रही है online booking, टिकट की कीमत सिर्फ 1 करोड़ 90 लाख रूपये ! भारतीय महिला सिरिशा बंडला ने अरबपति रिचर्ड के साथ पूरा किया अंतरिक्ष का सफर

उत्तराखंड में 20 जुलाई तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, नई अधिसूचना जारी

Uttarakhand Breaking- दर्दनाक हादसा : किशोरी से टकराई तेज रफ्तार यूटिलिटी, वाहन चालक व लड़की की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments