बड़ा संकटः मामूली नौकरी, पत्नी बीमार, कर्ज बोझ, दो बच्चों के भरण-पोषण का सवाल

👉 ये दुखड़ा है अल्मोड़ा की एक दुकान में मामूली नौकरी कर रहे हरीश की👉 अब मदद की दरकार, समाजसेवियों से लगाई आर्थिक सहायता की…

👉 ये दुखड़ा है अल्मोड़ा की एक दुकान में मामूली नौकरी कर रहे हरीश की
👉 अब मदद की दरकार, समाजसेवियों से लगाई आर्थिक सहायता की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः महंगाई के इस दौर में अगर किसी दुकान में सीमित पगार वाली मामूली नौकरी हो, पत्नी बीमार रहती हो, नन्हे बच्चों की देखरेख, लालन-पालन व पढ़ाई का जिम्मा हो और उपर से कर्ज का बोझ हो। तो सोचिए, ऐसी कठिन परिस्थिति को मुकाबला आर्थिक तंगी के चलते कितना मुश्किल है। ऐसी ही विपदा से जूझ रहे हैं-अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के मनान निवासी हरीश चंद्र तिवारी। अब उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है और उन्होंने समाज सेवियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल, हरीश तिवारी अल्मोड़ा नगर में एक कपड़े के दुकान में काम करते हैं, लेकिन संकट ने उन्हें बड़ी परेशानी में डाल दिया है। उनकी पत्नी भावना पिछले करीब 4 साल से बीमारी से जूझ रही है। उन्होंने अपनी पत्नी का उत्तराखंड के कई अस्पतालों में इलाज करवा दिया, यहां तक कि ऋषिकेश एम्स में भी इलाज करवाया, किंतु पत्नी के स्वास्थ्य में कोई बेहतरी नहीं आई। आर्थिक स्थिति ख़राब होने पर उन्हें लोन भी लेना पड़ा। अब घर की कई जिम्मेदारियों के साथ कर्ज चुकता करने का तनाव अलग से है। उनके दो मासूम बच्चे हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई और भरण-पोषण का भी सवाल है। इस विकट संकट से जूझने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत आन पड़ गई है। अब उन्होंने समाजसेवियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि जो भी उनकी मदद करना चाहें, तो यहां कर सकते हैंः-
Name- Harish Tiwari
A/C NO- 689010110005152
Bank Name – Bank of Baroda
Google Pay No- 9917126202

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *