HomeCovid-19अगस्त्यमुनि न्यूज : 12वीं व 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने से पहले...

अगस्त्यमुनि न्यूज : 12वीं व 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने से पहले विधायक मनोज रावत ने अध्यापकों में बांटे सैनेटाइजर, मास्क व साबुन

अगस्त्यमुनि। उत्तराखंड 12वीं व 10वीं की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। रूद्रप्रयाग जिले में राजकीय इंटर कालेज अगस्त्यमुनि को भी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वैश्विक महामारी के इस दौर में केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने स्वयं जीआईसी मूल्यांकन केंद्र में जाकर थर्मल स्कैनर,सैनेटाइजर,मास्क,साबुन व कोरोना वायरस सुरक्षा से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करायी।

रूद्रप्रयाग जिला शिक्षक संगठन ने केदारनाथ के विधायक मनोज रावत की इस पहल को सराहनीय बताया। अगस्त्यमुनि ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश गुसांई कहते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में भी मनोज रावत विधायक केदारनाथ ने थरमल स्कैनर उपलब्ध करा दिया है। जिससे अब अस्पताल में आने वाले हर मरीज का थरमल स्कैनर से चैकअप हो सकेगा। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सभासद भूपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि विधायक मनोज रावत ने केदारघाटी के सीएचसी अगस्त्यमुनि व मद्दमेश्वर घाटी के सीएचसी ऊखीमठ में थरमल स्कैनर उपकरण उपलब्ध करवा कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub