धारी। कोरोना काल में बबियाड़ व उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता कि आम रक्षा के लिए हर ‘छोटी-बड़ी’ समस्या को लगातार सुलझाने में लगे रहने वाले एवं बबियाड़ ग्राम सभा में बाहर से आये हुये प्रवासियों की व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच सेतु का काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा को ‘देवभूमी जनसेवा संस्था’ हल्द्वानी द्वारा ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान पत्र से नवाजा गया है। संस्था ने टम्टा के सुखी स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए क हा है कि उनके कार्यों से क्षेत्र का युवा वर्ग भी प्रोत्साहित होगा। रमेश टम्टा ने ‘कोरोना योद्धा सम्मान पत्र’ से नवाजे जाने के लिए “देवभूमी जन संस्था” के सभी पदाधिकारियों पूर्व अध्यक्ष संस्था व वर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार, अध्यक्ष प्रकाश सिंह, संरक्षण हिम्मत सिंह आदि का आभार जताया है।
धारी न्यूज : देवभूमि जनसेवा संस्था ने रमेश टम्टा को दिया कोरोना योद्धा सम्मान
धारी। कोरोना काल में बबियाड़ व उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता कि आम रक्षा के लिए हर ‘छोटी-बड़ी’ समस्या को लगातार सुलझाने में…