AlmoraBreaking NewsUttarakhand
ब्रेकिंग देहरादून: डीएनए सैंपल देने के लिए देहरादून की सीजेएम कोर्ट नहीं पहुंचे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी
देहरादून। महिला से दुष्कर्म और उसकी बच्ची के जैविक पिता होने के आरोपों से घिरे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी आज डीएनए सैंपल देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए। उन्हें इस कार्य के लिए सीजेएम कोर्ट पहुंचना था। उनके अधिवक्ता राजेंद्र कोठियाल हाईकोर्ट नैनीताल से सीजेएम कोर्ट अवश्य पहुंचे। अधिवक्ता राजेंद्र कोठियाल ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से 13 जनवरी तक मामले में स्टे किया था, लेकिन इसके बाद सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई जा रही है कि स्टे आगे भी जारी रहे। अदालत में इस मामले की सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी।