हल्द्वानी। रेल मंत्री के विजन एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष-2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम द्वारा निरंतर किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप 25 जुलाई, 2020 को 13 वी.पी.यू. पार्सलयान द्वारा 51 टाटा ऐस (छोटा हाथी) का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से बेनापोल, बांग्लादेश के लिए भेजा गया। इज्जतनगर मंडल को प्राप्त इस नए यातायात से रु. 14,21,030 का रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। इसके पूर्व में यह वस्तु माल सड़क मार्ग से परिवहन किया जाता था।
विदित हो कि इज्जतनगर मंडल को 14 जुलाई को हल्दीरोड से एक रेक मैगी संकरेल गुड्स टर्मिनल, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) भेजने पर रेल प्रशासन को रु. 12,83,421 के राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही बहेड़ी रेलवे स्टेशन से एक रेक मोलेसिस का लदान मणमादुरई जं. के लिए 20 जुलाई, 2020 को भेजने के फलस्वरूप रु. 98.85 लाख का रेल राजस्व प्राप्त हुआ था।
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम के अथक प्रयासों से प्राप्त उक्त लदान पर हर्ष व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि माल गोदामों पर सुविधाओं में सुधार के उपरांत व्यापारी वर्ग एवं उद्योगिक समूहों द्वारा रेल परिवहन सुविधा से माल लदान के निमित काफी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में भी मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरन्तर प्रयासों से मंडल पर अवस्थित विभिन्न उद्योग समूहों एवं व्यापारियों द्वारा रेल परिवहन सुविधा से माल लदान के प्रति अपनी अभिरूचि प्रदर्शित कर अधिकाधिक माल लदान रेलवे के द्वारा कराएंगे।
रेलवे न्यूज : उधमसिंह नगर के हल्दी स्टशेन से 51 छोटे हाथी लेकर गई मालगाड़ी बांग्लादेश, एक ही दिन में 14 लाख की कमाई
हल्द्वानी। रेल मंत्री के विजन एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष-2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे…