सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जन जागरूकता अभियान पर है। मंगलवार को विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया और डीएम रीना जोशी ने जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनजागरूकता वाहन जिले के सभी शहरों, कस्बों व ग्रामीणों क्षेत्रों में जाएगा। जनता को पालीथीन से होने वाले मानवीय एवं पर्यावरणीय नुकसान के लिए जागरूक करेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कतई नहीं करना है। उन्होंने व्यापार मंडल, होटल ऐसोसिएशन, टैक्सी यूनियन सहित मंदिर समिति से भी अपील की है। उन्होंने आम जनता से बाजार जाते समय अपने साथ कपडे़ का थैला, झोला घर से लेकर आने को कहा। साथ ही व्यापारियों से भी अपील की है कि वे ग्राहकों को कोई भी सामान पॉलीथिन में ना दें।