Bageshwar: ठेकेदारों ने लोनिवि व अन्य दफ्तरों में जड़े ताले

पांच सूत्रीय मांगों की अनसुनी से बढ़ रहा आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपर्वतीय कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी है। इस…

  • पांच सूत्रीय मांगों की अनसुनी से बढ़ रहा आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पर्वतीय कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी है। इस बार लोनिवि के अलावा अन्य कार्यालयों में उन्होंने ताले जड़ दिए। एक स्वर से कहा कि जब तक उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता वह पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को मनमानी कतई नहीं करने देंगे। विकास कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी भी उन्होंने सरकार के सिर डाली है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हीराबल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदार मंगलवार को सबसे लोनिवि कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद जल निगम, जल संस्थान, ब्लॉक, पीएमजीएसवाई आदि निर्माण इकाइयों में तालाबंदी की।यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह पहले वह अपनी न्यायोचित मांग को लेकर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया से मिले। इसके बाद भी उनकी समस्या आज भी जस की तस है। उन्होंने सरकार से रॉयल्टी में पांच गुना बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लेने की मांग की। कहा कि देयकों से पांच गुना रॉयल्टी काटी जा रही है। खनिज न्यास में अलग से 25 प्रतिशत रॉयल्टी ली जा रही है। ठेकेदार को काम करने के बाद दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है। सरकार को कई बार अपनी पीड़ा बता दी है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

उन्होंने कहा कि वह आंदोलन पर हैं। उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रमोद मेहता, नंदन खेतवाल, जगदीश पाठक, रघुवर दत्त जोशी, संजय नेगी, आनंद मेहता, गोपाल टंगड़िया, नवीन परिहार, बिशन लुमियाल, नवीन सिंह, हरीश चैबे, सुबोध लाल साह, नीमा धपोला, हेमंत परिाहर, दिनेश मेहता आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *