सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद यहां कोसी नदी में बहकर लापता हुए युवक का शव बरामद कर लिया गया है। गत दिवस से युवक की व्यापक स्तर पर तलाश चल रही थी।
ज्ञातव्य हो कि 32 वर्षीय किशन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी सैनार गांव शुक्रवार शाम को नहाते वक्त नदी में बह गया था। सूचना के बाद से ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम उसकी ढूंढखोज में जुटी हुई थी। यह युवक सेनार गांव निवासी एक अधेड़ हर सिंह पुत्र मोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। जिसकी लाश बृहस्पतिवार को करबला के पास मिली थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अंत्येष्टि के बाद किशन सिंह बिष्ट देर शाम साथियों के साथ नहाने के लिए गया। जहां नदी के तेज बहाव में वह बह गया था। पहले उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लगातार उसकी तलाश कर रही थी। किंतु गत दिवस शाम को अंधेरा हो जाने पर यह अभियान रोकना पड़ा था। इधर रेस्क्यू टीम सरियापानी के एचसीपी बहादुर सिंह बजेठा द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा कोसी नदी में सुनार गांव में डूबे हुए व्यक्ति का शव भारी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। शव बरामद करने वाली एसडीआरएफ टीम में एचसी बहादुर सिंह बजेठा, नवीन पोखरिया, गणेश मेहरा, कमल जोशी, हरीश पांडे व भरत अरोड़ा शामिल थे। यह रेस्क्यू अभियान एसडीआरएफ और फायर की टीम ने मिलकर चलाया था। आज सुबह से सर्च दोबारा से शुरू हुआ और 10.45 पर मृतक का शव बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ जवान नवीन पोखरिया द्वारा कोसी नदी की 20 फीट गहराई से बॉडी को उपर लाया गया।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के अनुसार आज शनिवार सुबह 8 बजे से पुन: रेस्क्यू शुरू हुआ और सुबह करीब 10 बजे नदी में ही कुछ दूरी पर शव बरामद कर लिया गया। इधर शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Sarkari Naukri : इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन