Almora: परिजनों से रुठकर गुम नाबालिग लड़की एक घंटे में बरामद

— द्वाराहाट में एक दुपहिया चालक गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां एक नाबालिग लड़की परिजनों से खफा होकर घर से निकल गई और कहीं चले गई।…

— द्वाराहाट में एक दुपहिया चालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक नाबालिग लड़की परिजनों से खफा होकर घर से निकल गई और कहीं चले गई। जैसे की इसकी सूचना महिला थानाध्यक्ष को मिली, तो दलबल के साथ उसकी खोज में जुट गई और एक घंटे अंदर बालिका को नगर से ही बरामद कर लिया गया। उधर द्वाराहाट में पुलिस ने एक दुपहिया चालक को गिरफ्तार कर लिया।

हुआ यूं कि महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा बरखा कन्याल मय पुलिस टीम के एनटीडी क्षेत्र में औचक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि रानीधारा क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका परिजनों से नाराज होकर घर से कहीं चले गई है। महिला थानाध्यक्ष टीम के साथ गुमशुदा बालिका की तलाश में जुट गई। उसके बारे में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और गहन खोजबीन की। सूचना मिलने के करीब एक घंटे के भीतर ही गुमशुदा नाबालिग बालिका को एनटीडी से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद बालिका की काउंसलिंग कराई और तत्पश्चात सकुशल परिजनों को सौंप दी। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बाइक चालक गिरफ्तार

जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान थाना गेट द्वाराहाट में मोटर सा​इकिल संख्या UK 01A 3069 को रोका और चेक किया। चेक करने पर पता चला कि चालक खजान चंन्द्र जोशी पुत्र शंकर दत्त जोशी निवासी ग्राम छतीनाखाल, थाना द्वाराहाट के पास न तो डीएल था और ना ही हेलमेट। इसके बावजूद वह शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत उसे गिरफ्तार कर उसके वाहन को सीज कर लिया। बाद में चालक का मेडिकल कराया और कोर्ट चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *