— मामले में एक विधि विवादित किशोर शामिल, संरक्षण में लिया
— एक आरोपी फरार, पुलिस गिरफ्तारी को दे रही दविशें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है और एक फरार चल रहा है। इनके अलावा घटना में एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है। ताकुला वन विभाग बैरियर पर हुई यह घटना 12 नवंबर की है।
स्थानीय एक व्यक्ति ने गत 11 नवंबर को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। इस पर पुलिस ने धारा 365 में मामला पंजीकृत किया। दूसरे दिन यानी 12 नवंबर को ताकुला वन विभाग के बैरियर के पास से सकुशल बरामद किया। नाबालिग की काउंसलिंग कराई और स्वजनों को सौंप दिया। 17 नवंबर को वादी ने फिर से कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ हार्दिक दानू उर्फ हरीश दानू निवासी मंडलसेरा, साजन उर्फ सुमित पुत्र मोहन राम निवासी फल्टनिया, सलमान अहमद पुत्र नूर अहमद निवासी कठायतबाड़ा और एक अन्य विधि विवादित किशोर ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। नाबालिग बेटी को धमकी दी गई और पैसे लेने को कहा गया।
पुलिस ने बढ़ाई धाराएं
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी गई है और अब उनके खिलाफ 363/366ए/376(2ढ)/376(3)/384/354क/506 और 5ठ/6, 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। नामजद आरोपित साजन और सलमान को शुक्रवार को आरे बायपास से गिरफ्तार किया, जबकि विधि विवादित किशोर को पुराना एआरटीओ कार्यालय से संरक्षण में लिया गया। हार्दिक अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसे पकड़ने को दबिश दे रही है।