✍️ रात पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधा, मौसा के सुपुर्द किया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एक नाबालिग बालक गत दिवस भटकते हुए काठगोदाम से अल्मोड़ा जिले के दन्या थानांतर्गत काफलीखान पहुंच गया, जहां उसे रात हो गई। किसी ने पुलिस के डायल 112 मोबाइल टीम को सूचना दी। रात्रि पुलिस ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेते हुए पूछताछ की और परिजनों से संपर्क साधा। बाद में काउंसिंलिंग कर बालक को उसके मौसा के सुपुर्द कर दिया।
हुआ यूं कि गत बुधवार की रात्रि में डायल 112 थाना दन्या को सूचना मिली कि काफलीखान में एक नाबालिग बालक भटक रहा है। इसके बाद मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और बालक से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम अंशु कुमार निवासी काठगोदाम, नैनीताल बताया। उम्र 14 वर्ष बताई। उसने कहा कि वह काठगोदाम से वाहनों में लिफ्ट लेते और भटकते काफलीखान पहुंचा। बालक द्वारा बताये गये नंबर के माध्यम से उसके परिजनों से पुलिस ने बात की। परिजनों ने बताया कि बालक के गुम होने से वे परेशान चल रहे हैं। जिसकी वे तलाश कर रहे थे। परिजनों ने रात इतनी दूर आने में अक्षमता जताई और पुलिस को बताया दन्या के डसीली में बालक के मौसा रहते हैं। इसलिए बालक को उनके सुपुर्द करने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने काउंसिलिंग कराकर बालक को रात उसके मौसा के सुपुर्द कर दिया। बालक के मौसा व परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय कापड़ी व कांस्टेबल दीपक बिष्ट शामिल रहे।