देहरादून। कोरोना का रहम प्रदेश पर आज भी जारी रहा। आज प्रदेश में कुल 294 मामले सामने आए। इसके उलटे 665 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे है। अज राजधानी देहरादून का आंकड़ा भी सौ से नीचे उतरा। लेकिन चिंताजनक बात आज हुई मौतों के आंकड़ों से सामने आई है। आज प्रदेश में कुल बीस मौतें कोरोना के कारण हुई है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक मौतों का आंकड़ा 782 जा पहुंचा है। अब प्रदेश में 6576 एक्टिव केस बचे हैं।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
आज देहरादून में 72, यूएस नगर में 38 और उत्तरकाशी में 35 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पौड़ी में 26, हरिद्वार में 22,टिहरी व चमोली में 21—21, नैनीताल में 17, पिथौरागढ़ में 14, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में नौ चंपावत में चार और रुद्रप्रयाग में 3 मरीज पाए गए।
आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 20 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इनमें से एम्स में चार,दून मेडिकल कालेज में दो, मैक्स हास्पिटल में एक,सिनर्जी हास्पिटल में एक, कनिष्क हास्पिटल में एक,महंत इंद्रेश हास्पिटल में 4,हिमालयन हास्पिटल में 5 और एसटीएच हल्द्वानी में दो मरीजों ने दम तोड़ा।