Almora News : कोरोना काल में खुद की हिफाज़त करें व्यापारी, गाइडलाइन का करें अनुपालन, उपभोक्ताओं से नहीं वसूलें अधिक कीमत, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने जारी की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने प्रांतीय इकाई से जारी दिशा—निर्देशों के अनुपालन में व्यापारी वर्ग के नाम सार्वजनिक अपील जारी करते हुए कोरोना संक्रमण के बीच स्वयं की सुरक्षा व उपभोक्ताओं के हित संरक्षण का भी ध्यान रखते हुए अपनी साख बनाये रखने को कहा है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक में नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने बताया कि गत दिनों हल्द्वानी में हुई आनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व अन्य शीर्ष पदाधिकारियों ने इस मुश्किल घड़ी में व्यापारियों से संयम बनाये रखने की अपील जारी की हैै। उन्होंने कहा कि संगठन कोरोना काल में सभी व्यापारियों के साथ खड़ा है। उन्होंने अल्मोड़ा के व्यापारियों से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए शासन से जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए अपना व्यापार करने की अपील की।
इसके साथ ही कहा कि कोरोना काल में कोई भी व्यापारी उपभोक्ताओं से विक्रय की जाने वाली वस्तुओं या खाद्य पदार्थों की निर्धारित से अधिक कीमत वसूल करके अपनी साख खराब न करें। जारी अपील में यह भी कहा गया है कि व्यापारी वर्ग कालाबाजारी और जमाखोरी की कोशिश भी नही करे तथा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि दुकानदारी के समय व्यापारी वर्ग स्वयं तो मास्क व अन्य सभी सावधानियां कोरोना से बचाव को लेकर बरतें तथा ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
वर्चुअल बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला महासचिव युसुफ तिवारी, जिला महिला उपाध्यक्ष किरन पंत, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव जगत तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष फईम अहमद, नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष स्नेहा चौहान, महासचिव राम प्र्रकाश निरंकारी, उप सचिव मो. निशाद, उपसचिव कमल सनवाल, नगर कोषाध्यक्ष करन पाण्डे के अलावा जगदीश चंद्र पांडे, चिरंजी लाल वर्मा, आमिर खान, मंगल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम
SOMESHWER NEWS: कोरोना मरीज की मौत से व्यापार मंडल ताकुला का तीन दिन बाजार बंद रखने का फैसला
Almora News : पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं के लिए Army canteen में Online booking सेवा शुरू
BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को प्रभावी कदम उठाएं-डीएम, बैठक लेकर दिए कई जरूरी निर्देश
Bageshwer News: अराजक तत्वों ने तोड़ डाली सभासद की कार
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा