किच्छा न्यूज़ : “नो स्कूल नो फीस” का नारा देते हुए नगर में निकाला जुलूस, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन

किच्छा। एनजीओ ग्रीन एनवायरमेंट पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले तमाम लोगों ने “नो स्कूल नो फीस” का नारा देते हुए नगर में जुलूस निकाला…

किच्छा। एनजीओ ग्रीन एनवायरमेंट पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले तमाम लोगों ने “नो स्कूल नो फीस” का नारा देते हुए नगर में जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। एनजीओ अध्यक्ष नाजिम जैदी तथा नगर पालिका सभासद सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में तमाम लोग नगर के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए। इस मौके पर तमाम लोगों ने पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ करने के निर्देश जारी करने की मांग की।

तमाम लोगों ने प्रदर्शन करते हुए महाराणा प्रताप चौक से मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और उप जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष नाजिम जैदी तथा युवा समाजसेवी अरुण तनेजा व युवा नेता अक्षय बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब जनता की कोई सुध नहीं ले रही है, जिससे आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूल बंद है, वहीं दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को लगातार फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने का काम किया जा रहा है, जिससे अभिभावक तथा स्कूली बच्चे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार को तुरंत फीस माफी के आदेश जारी करने चाहिए, अन्यथा प्रदेश की जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। इस मौके पर नगर पालिका सभासद सिमरनजीत कौर, प्रीति नैयर, काजल मल्होत्रा, जगरूप सिंह गोल्डी, अक्षय बाबा, संजय सक्सेना, अमित कोहली, रिजवान सलमानी, नंदराम, खेमकरण, तेजपाल, अतुल सक्सेना, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *