सीएनई रिपोर्टर, ऋषिकेश
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज ऋषिकेश के गंगा घाट में निर्माणाधीन फिल्म गुड बाय की शूटिंग में व्यस्त दिखाई दिये। उनके आगमन की सूचना मिलने पर तमाम लोगों की भीड़ उमड़ी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने प्रशंसकों को अमिताभ तक पहुंचने नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस जब अमताभ बच्चन अचानक जौलीग्रांड एयरपोर्ट पहुंचे तो देखने वाले हैरान रह गये। कयास लगाए जा रहे थे कि अमिताभ उत्तराखंड में सिर्फ घूमने—फिरने ही नहीं, बल्कि किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं। आज जब वह शनिवार को ऋषिकेश के गंगा घाटों पर दिखाई दिये तो साफ हो गया कि वह आने वाली फिल्म गुड बॉय की शूटिंग कर रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा स्मृति मंदाना उनकी बेटी की भूमिका में हैं।अमिताभ बच्चन नरेंद्र नगर के होटल आनंदा में रुके हुए हैं। वह इससेपूर्व भी एक फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश आ चुके हैं। आज से 44 वर्ष पूर्व गंगा की सौगंध फिल्म की शूटिंग पर भी वह यहां पहुंचे थे। जनवरी 2017 में भी वह यहां घूमने आये थे। अमिताभ को उत्तराखंड में ऋषिकेश से बहुत लगाव शुरू से ही रहा है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : आईजी एपी अंशुमान होंगे उत्तराखंड इंटेलिजेंस के नए प्रमुख, आदेश जारी
इधर बताया गया है कि अमिताभ 27 मार्च से 04 अप्रैल तक देहरादून और ऋषिकेश के विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। ‘गुड बाय’ bollywood drama movie है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में अमिताथ बच्चन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और अभिनेता पावैल गुलाटी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं देहरादून में भोपालपानी, रानीपोखरी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला, थानो रेंज में 27 मार्च से फिल्म की शूटिंग तय है। ऋषिकेश में जानकी पुल, जीता घाट, परमार्थ निकेतन, राम झूला, लक्ष्मण झूला दूसरी लोकेशन पर शूटिंग होनी है। अमिताभ के उत्तराखंड में आकर फिल्म की शूटिंग करने पर उनके प्रशंसकों में भारी उत्साह है। लोगों का कहना है कि उत्तराखंड में बड़े अभिनेताओं के आगमन का लाभ आम जन को भी मिलेगा। पर्यटन व्यवसाय में इससे नई गति आयेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य योगी सरकार में बनीं कैबिनेट मंत्री
आज से शुरू होगा आईपीएल-15, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला