Almora News : जिला सहकारी बैंक में मेगा कैंप, अध्यक्ष ललित लटवाल ने किया 0% की दर से स्वरोजगार हेतु चेकों का वितरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा के प्रधान कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित मेगा कैंप में पात्र अभ्यर्थियों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा के प्रधान कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित मेगा कैंप में पात्र अभ्यर्थियों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 49 चेकों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत क्षेत्रवासियों द्वारा बनाए गए समूहों को 0% की दर से स्वरोजगार किए जाने हेतु 49 चेक वितरित किए गए। जिसमें तीन समूहों को 7.50 लाख एवं 46 व्यक्तिगत ऋण मूल्य 46.80 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए। मेगा कैम्प में बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने लोगों को स्वरोजगार किये जाने हेतु प्रेरित किया तथा बैंक द्वारा 0% की दर से दिए जाने वाले ऋण का लाभ उठाने को कहा गया। जिससे कि क्षेत्रवासियों को रोजगार की समस्या से मुक्ति मिल सके एवं क्षेत्रवासी स्वयं स्वरोजगार अपनी आय का स्रोत बना सके।

बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने अपने सम्बोधन में बैंक में चल रही अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। इस कैंप में खत्यारी समिति के अध्यक्ष प्रेम लटवाल, ग्राम प्रधान चौसली भोपाल सिंह, प्रधान सेनार अर्जुन बिष्ट, पूर्व प्रधान सेनार मदन बिष्ट, ग्राम प्रधान फलसीमा जसवंत सिंह, प्रधान माल राजेंद्र सिंह प्रधान, लाट विनोद सिंह, प्रधान बर्सिमी हरीश रावत, पूर्व प्रधान सरसो नवीन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान ज्योली रेखा लोहनी, पूर्व प्रधान लाट रविन्द्र खोलिया, पूर्व प्रधान बिसरा कमल सिंह, अमर लटवाल, श्याम लटवाल, नारायण राम, सुरेश राम, पूनम बिष्ट, सहकारी सुपरवाइजर उमा सनवाल, बैंक के सचिव/ महाप्रबंधक नरेश चंद्र, उप- महाप्रबंधक धनराज सिंह, अनुभाग अधिकारी श्वेता उपाध्याय, शाखा प्रबंधक पंकज जोशी, शाखा प्रबंधक नंदादेवी बलवंत बिष्ट, सहकारी सचिव खत्यारी शांता कनवाल, सचिव देवस्थल योगेश जोशी, सचिव फलसीमा विनोद बिष्ट, सचिव भगतोल नीरज भाकुनी, सचिव दोलाघट नवीन बिष्ट, कार्तिक गैड़ा, विक्रम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *