हल्द्वानी न्यूज : गौलापार के मानपुर और प्रतापपुर गांवों में वन विभाग की ग्रामीणों के साथ बैठक, ग्रामीणों ने हाथियों को न रोक पाने पर जताई नाराजगी

हल्द्वानी। सुंदरपुर रैक्वाल पंचायत के मानपुर और प्रतापपुर के ग्रामीणों के साथ आज वन विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में…

हल्द्वानी। सुंदरपुर रैक्वाल पंचायत के मानपुर और प्रतापपुर के ग्रामीणों के साथ आज वन विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कि दोनों गांवों में हाथी कई महीनों से खेती को बर्बाद कर रहे हैं, ग्रामीण कई बार वन विभाग को जंगली जानवरों से खेती को बचाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन वन विभाग कोई भी कदम नहीं उठा रहा है।

सुदंरपुर रैक्वाल की प्रधान उमा रैक्वाल ने कहा कि खेती को बर्बाद करने में मौसम के बाद जंगली जानवरों का सबसे बड़ा हाथ है। आज दिन रात की मेहनत के बाद भी किसान के हाथ फसल नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि हाथियों को खेतों में प्रवेश करने से रोकने के लिए हाथी दीवार व सोलन फैंसिंग की जानी चाहिए। इस बैठक में उपस्थित कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि दोनों गांवों में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए वे दो सोलन लाइट व हूटर अपनी ओर से देंगे।
बैठक में वन विभाग की ओर से अन्य अधिकारियों के अलावा एसडीओ ध्रुव महतोलिया, कांग्रेस के नेता हरेन्द्र बौरा,नीरज रैक्वाल, सामाजिक कार्यकर्ता तारे बिष्ट, घनश्याम बिष्ट व बालम बिष्ट व गांव की महिलाएं शामिल थीं। बैठक महेंद्र बिष्ट के आवास के बाहर हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *