नारायण सिंह रावत
सितारगंज। संत बाबा हरवंस सिंह, बाबा टहल सिंह चेरिटेबल हॉस्पिटल के चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी के नानकमत्ता विधानसभा के पूर्व प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने डॉ. यादव को पार्टी की टोपी पहनाकर विधिवत पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने के बाद डॉ. यादव ने कहा कि उनकी ससुराल दिल्ली में है और वो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा आम आदमी के लिए कराए जा रहे जन सरोकार के कार्यों को देखते रहते हैं और वो चाहते हैं ठीक दिल्ली जैसे जनहित के कार्य उत्तराखंड में भी हो इसीलिए वो आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। कहा कि वो पार्टी को सम्पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग करेंगे व नानकमत्ता विधानसभा में पार्टी को मजबूत करेंगे। इस दौरान नानकमत्ता के सरदार गुरप्रीत सिंह व मोहन सिंह नेगी भी मौजूद रहे।