सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के युवा पत्रकार राहुल जोशी के निधन पर यहां बुद्ध पार्क में आयोजित शोक सभा में मीडिया कर्मियों ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने राहुल जोशी के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित होने पर राहुल जोशी को बृजलाल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका निधन हो गया। वह वर्तमान में हिंदी दैनिक ‘अमृत विचार’ से जुड़े थे। शुक्रवार को समस्त पत्राकार बुद्ध पार्क में एकत्रित हुए। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को हो रही परेशानियों को लेकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल काबीना मंत्री बंशीधर भगत से मिलेगा।
उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने के साथ ही उनकी पत्नी को नौकरी देन की मांग की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में अंकुर शर्मा, तारा चंद्र जोशी, राजेश सरकार, संजय रावत, दीप बिष्ट बाबा, कमल जगाती, हरीश पाण्डे, सलीम खान, दीपक भंडारी, शाहवेज खान, भूपेंद्र रावत, हर्ष रावत, मनोज आर्या, संदीप मेवाड़ी, मोहन भट्ट, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अध्किारी, खालिद खान, दीपिका नेगी, गुड्डू रजवार, सुमित जोशी, बबीता, पंकज सक्सेना, पवन कुमार, भावनाथ पंडित, संजय कुमार, अतुल
अग्रवाल, शुऐब खान, एएन तिवारी, अंकित साह, विनोद कुमार, भास्कर, अजहर सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
पत्रकारों को घोषित करो फ्रंट लाइन वर्कर : बीसी पंत
हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने कोरोना महामारी के चलते हो रही पत्रकारों की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए शासन-प्रशासन और नेताओं से पत्रकारों की ओर ध्यान देने की अपील की है। प्रेस को जारी बयान में बीसी पंत ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथ स्तंभ कहलाता है, लेकिन अफसोस कि पत्रकारों की तरफ से शासन—प्रशासन और नेता लोग मुंह मोड़े हुए हैं। उन्होने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर का सम्मान नहीं मिल पा रहा है। हाल में कई पत्रकार अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद पत्रकारों के टीकाकरण के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है ताकि समाज को जागरूक रखने वाले यह योद्धा सुरक्षित रह सकें।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम