📌 गरमपानी से क्वारब तक चला सफाई अभियान
✍️ सीएचसी गरमपानी, सुयालबाड़ी बेतालघाट में भी स्वच्छता मुहिम
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
शासन के आदेश पर विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। एनएच व तहसील प्रशासन द्वारा गरमपानी से क्वारब तक अभियान चलाया गया। मीट विक्रेताओं द्वारा फैलाई गई गंदगी पर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। वहीं, सीएचसी सुयालबाड़ी, गरमपानी व बेतालघाट में चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छता की मुहिम चलाई गई।
स्वच्छता अभियान के तहत एनएच व तहसील प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान में सामूहिक निरीक्षण किया गया। जिसमें एनएच के सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे, अपर सहायक अभियंता विनोद कुमार, तहसीलदार कैंची धाम मनीषा बिष्ट, निर्माण कंपी के तय्यब खान आदि शामिल हुए।
इस दौरान गरमपानी से क्वारब तक साफ-सफाई करवाई गई। इस दौरान सुयालबाड़ी व गरमपानी में मीट विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर रोष जताया गया। तहसीलदार द्वारा मौके पर ही इन लोगों को बुलवा सफाई करवाई गई। चेतावनी दी कि भविष्य में यदि ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।
सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों में भी चला अभियान
सीएचसी सुयालबाड़ी, गरमपानी व बेतालघाट में आस-पास मौजूद गंदगी को साफ करवाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत व डॉ. सत्यवीर ने अभियान का नेतृत्व किया।
इस मौके पर स्टॉफ कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया। आम जनता से भी सफाई में सहयोग की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तमाम ग्राम सभाओं में कूड़ेदानों का वितरण किया गया है। इसके बावजूद लोग जगह-जगह गंदगी फैला देते हैं। ऐसा करना उचित नहीं है। कहा कि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। जिससे संबंधित इलाकों में गंदगी जनित महामारी फैलने की आशंका रहती है।
अल्मोड़ाः सफाई अभियान में जुटे न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी