MBPG College में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, बनीं पहली महिला अध्यक्ष

हल्द्वानी| कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी (MBPG College Haldwani) के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने इतिहास रच दिया हैं।…

MBPG College में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, बनीं पहली महिला अध्यक्ष

हल्द्वानी| कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी (MBPG College Haldwani) के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने इतिहास रच दिया हैं। रश्मि ने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1294 वोटों से हरा दिया हैं, वहीं एनएसयूआई के सूरज भट्ट शुरुआत से ही रेस में नहीं थे। रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पहली महिला अध्यक्ष बन गईं है। अब आगे पढ़ें विस्तार से…

बात करते हैं कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी की तो यहां ठंड के मौसम में भी शनिवार सुबह से ही छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गरम रहा जो प्रत्याशियों के अंतिम परिणाम आने के बाद ठंडा हुआ। एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgariya) ने इतिहास रच दिया हैं। उन्होंने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को हरा दिया हैं।

अध्यक्ष पद पर किसे मिले कितने वोट….

एबीवीपी (ABVP) की बागी रहीं अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया को 2647 वोट मिले हैं जबकि एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए कौशल बिरखानी को 1353 वोट ही मिल पाए। तो वहीं एनएसयूआई के सूरज भट्ट शुरुआत से ही रेस में पीछे थे। सूरज को 470 वोटों पर ही संतुष्ट करना पड़ा। आगे पढ़ें

निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgariya) ने रचा इतिहास….

बता दें कि रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी से टिकट की दावेदारी की थी। मगर एबीवीपी (ABVP) ने कौशल बिरखानी को टिकट दिया। जिसके बाद फिर रश्मि ने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया। और शानदार जीत हासिल की। साथ ही रश्मि लमगड़िया ने दिखा दिया कि उनका टिकट काटकर एबीवीपी ने कितना बड़ा नुकसान किया हैं। रश्मि को मिले वोटों से साफ जाहिर होता है कि अध्यक्ष पद पर छात्रों की पहली पसंद रश्मि लमगड़िया हैं। आगे पढ़ें

एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) में पहली महिला प्रत्याशी बनीं अध्यक्ष

एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) के अब तक के इतिहास में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किसी महिला प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा और एबीवीपी व एनएसयूआई (NSUI) के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देकर कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी की अध्यक्ष बन गईं है। ऐसे में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल रश्मि ने अभी किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने से साफ इंकार कर दिया है।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भाजपा संगठन ने पूरी ताकत लगा रखी थी। इन सभी ताकतों को दरकिनार करते हुए रश्मि लमगड़िया छात्रसंघ की अध्यक्ष बन गईं हैं। रश्मि ने अपनी जीत का श्रेय अपने समर्थकों और एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों को दिया है।

अध्यक्ष पद पर वोट….

➡️ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया को 2647 वोट
➡️ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1353 वोट
➡️ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 470 वोट

अल्मोड़ा में छात्रसंघ अध्यक्ष बने एनएसयूआई के पंकज कार्की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *